सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे, तीनों मृतकों का मंदसौर में हुआ पोस्टमार्टम
अक्षरविश्व .उज्जैन।सांवलिया जी के दर्शन करने उज्जैन से राजस्थान जा रहे चार युवकों की कार कल देररात 1.30 बजे के लगभग मंदसौर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी है और एक गंभीर घायल युवक का इंदौर में उपचार चल रहा है। मृतकों के परिजन सूचना मिलते ही घटना स्थल की ओर रवाना हो गये थे। आज सुबह मृतकों का मंदसौर में पोस्ट मार्टम किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रात 1.30 बजे के लगभग उज्जैन के चार युवकों की होण्डा स्पोर्टस आई-20 नीले रंग की बगैर नंबर प्लेट की कार मंदसौर के मुलतानपुरा थाना क्षेत्र में खड़े ट्राले में जा घुसी। इस दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
जिसमें कार में सवार अजयसिंह राणा पिता संतोष सिंह राणा निवासी पंवासा, विजय ठाकुर निवासी गदापुलिया क्षेत्र, ऋतिक गिरिया निवासी मंछामन क्षेत्र की मौत हो गयी, वहीं लक्की निवासी दमदमा क्षेत्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। लक्की का उपचार इंदौर के अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक मरने वालों में रितिक उर्फ रजनीश (27) पिता दिलीप गेरिया, संजय सिंह उर्फ अजय सिंह (22) पिता संतोष सिंह राणा और विजय सिंह उर्फ नोडी (24) पिता कमल सिंह चौहान शामिल हैं। इनका एक साथी लकी (23) पिता अनिल धाकड़ गंभीर रूप से घायल है। मृतक सभी आपस में दोस्त थे।
चारों युवकों को कार से मुश्किल से निकाला गया
मुलतानपुरा थाना टीआई जितेन्द्र पाठक के अनुसार दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार सवार चारों युवकों को मुश्किल से कार से निकाला गया। कार में नंबर प्लेट नहीं थी। इस दुर्घटना में अजयसिंह पिता संतोष राणा, ऋतिक उर्फ दिलीप गिरिया और विजय ठाकुर की मौत हो गयी।
जबकि लक्की नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार इंदौर के अस्पताल में चल रहा है। टीआई पाठक ने यह भी बताया कि घटना के तत्काल बाद युवकों की जेब से मिले आधार कार्ड व अन्य आईडी के जरिये चारों के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी। उन्होंने यह भी बताया कि तीनों मृतकों का आज मंदसौर के अस्तपाल में पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। सूचना के बाद परिजन भी वहां पहुंच गये थे। पोस्ट मार्टम के बाद परिजन मृतकों के शव लेकर उज्जैन आयेंगे।
पिता ने बताया रात के सफर से मना किया था
दुर्घटना में मृत युवक अजय सिंह राणा के पिता एडवोकेट व कांग्रेस नेता संतोष सिंह राणा ने बताया कि उक्त चारों दोस्त एडवांस कालेज के विद्यार्थी हैं। चारों की बीकाम फायनल परीक्षा समाप्त होने पर कल शाम इन्होंने सांवलिया जी और खाटूश्याम दर्शन के लिये कार से जाने की अनुमति मांगी थी। श्री राणा ने बताया कि इसके लिये उन्होंने तथा पत्नी ने इंकार कर दिया था। बावजूद इसके वे दर्शन के लिये चले गये थे और कुछ घंटों बाद इस दुर्घटना की खबर आयी।
इंदौर में चल रहा घायल का इलाज
दुर्घटना में संजय पुत्र संतोष राणा उम्र 22 वर्ष निवासी मक्सी रोड उज्जैन, रितिक पुत्र दिलीप गडरिया उम्र 27 वर्ष निवासी मंछामन कॉलोनी तथा विजय पुत्र कमल सिंह चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी वन विभाग कालोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में लक्की पुत्र अनिल धाकड़ उम्र 21 वर्ष निवासी उज्जैन गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है।