Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारसांसद के अपनी ही सरकार को लेकर बिगड़े बोल, कहा-'पैसे लाने में...

सांसद के अपनी ही सरकार को लेकर बिगड़े बोल, कहा-‘पैसे लाने में जूते घिस जाते हैं’

सांसद के अपनी ही सरकार को लेकर बिगड़े बोल, कहा-‘पैसे लाने में जूते घिस जाते हैं’

पहले बोल दिए फिर संभले…!

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन :उज्जैन-आलोट सांसद फिरोजिया अपनी बोली के चलते एक बार फिर चर्चा में हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार उन्होंने विपक्ष कि जगह अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी कर दी। वे पहले बोल देते हैं, फिर सफाई देने लगते हैं। कल उन्होंने कहा कि ‘सरकार से पैसे लाने में जूते घिस जाते हैं।’ किसी ने उन्हें टोका तो बोले कि मेरा मतलब वो नहीं था, लेकिन किसी भी काम में मेहनत तो लगती ही है। जूते घिसना तो एक मुहावरा है। पर सांसदजी को कौन बताए कि जुबान से निकला शब्द और कमान से निकला तीर वापस नहीं आता है।

उज्जैन-आलोट क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया रतलाम जिले के आलोट में सड़क भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि आजकल लोगों को विकास से मतलब नहीं है, वे यह सोचते हैं कि हमारा व्यक्तिगत फायदा क्या है? विकास कार्यों के लिए राशि सरकार से ऐसे ही नहीं मिलती, इसके लिए नेताओं के जूते घिस जाते हैं।

आज के समय में अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए राशि लाने में बड़ी मेहनत करना पड़ती है। सरकार ऐसे ही पैसे नहीं देती है। सांसद यह भूल गए कि जिस पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता के दम पर वे सांसद बने है, केंद्र और राज्य में उन्हीं की पार्टी की सरकार है।

मोदी को मूंछ तो राहुल को सोनिया की पूंछ का बाल बताया

कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया ने मोदी और राहुल की तुलना करते हुए कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मूंछ का बाल और राहुल गांधी तो सोनिया गांधी की पूंछ का बाल है। राहुल गांधी ने गरीबी नहीं देखी है इसलिए उन्हें किलो और लीटर में अंतर समझ नहीं आता। कांग्रेस ने 55 साल में जो काम नहीं किए उससे ज्यादा तो नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 9 साल में कर दिए हैं। इससे दोनों की कार्यशैली में अंतर साफ नजर आता है। नरेन्द्र मोदी- राहुलराहुल के कार्यों को तराजू में तोला जाए तो नरेंद्र मोदी का पलड़ा भारी रहेगा। सांसद फिरोजिया रतलाम जिले के आलोट में सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। सांसद ने कायाकल्प योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 7 लाख रुपए से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया।

पहले भी दें चुके विवादित बयान

ऐसा नहीं है कि सांसद अनिल फिरोजिया के बोल पहली बार बिगड़े हो। कुछ समय पहले आलोट के ही एक कार्यक्रम में सांसद ने कमलनाथ की आलोचना करते हुए कमलनाथ को कमरनाथ बोला था। सांसद के बिगड़ते बोल पर उनके निकट के लोग भी दबी जुबान चिंता जाहिर करते हुए कहने लगे हंै कि सांसदजी के बोल से श्रोताओं की ताली और वाहवाही तो मिल जाती है, लेकिन कई लोगों के बीच छबि को लेकर प्रतिकुल प्रतिक्रिया भी मिलती है।

सांसद मिटिंग में व्यस्त, प्रतिनिधि बोले बाहर हूं जानकारी नहीं

सांसद अनिल फिरोजिया से उनके बोल को लेकर प्रतिक्रिया के लिए कई मर्तबा संपर्क किया गया। उनके निजी सहायक द्वारा बताया गया कि सांसद जी लगातार मीटिंग में व्यस्त है। इधर सांसद प्रतिनिधि (मीडिया को-आर्डिनेटर) पुनीत जैन से भी चर्चा की गई तो उनका कहना था मैं 4-5 दिनों से बाहर हूं। सांसद जी ने क्या कहा इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर