उज्जैन। रविवार को अलखधाम नगर स्थित सांई मंदिर में बाबा का आम के रस से अभिषेक किया गया। ट्रस्टी ओम बंसल ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में बाबा को ठंडक पहुंचाने के लिए आम का अभिषेक किया गया।
बाबा का 108 नाम से अक्षत हल्दी से चरण अभिषेक किया तथा नर्मदा के शुद्ध जल से स्नान कराकर इत्र लगाया तथा नए वस्त्र पहनाएं। रमेश परवार, आरसी परिहार, मोहन झंगियानी, हेमेंद्र खंडेलवाल, धर्मेश खंडेलवाल आदि भक्तों ने बाबा की महाआरती की।