साउथ फिल्मों और छोटे पर्दे पर अभिनय करने वाले एक्टर ठाकुर अनूप सिंह शुक्रवार सुबह बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी और फिर गर्भ गृह में बाबा महाकाल का पूजन व अभिषेक किया। रूप सिंह ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए बाबा महाकाल से सफलता की कामना की।
फिल्म कलाकार ठाकुर अनूप सिंह ने बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के बाद कहा कि भस्म आरती के बारे में मैंने बहुत सुना था। लॉकडाउन के समय से ही मैं इस आरती में शामिल होने का मन बना रहा था। बाबा महाकाल ने मेरी पुकार सुनी और आज मैं आपके सामने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं। आज मैं अपनी आने वाली फिल्म दिशा की सफलता के लिए बाबा महाकाल से कामना करने आया था। रूप सिंह ने कहा कि साउथ मूवी, महाभारत सीरियल वेब सीरीज में मैं काम कर चुका हूं। उन्होंने कहा कि फिल्म केसुपरहिट होने के बाद एक बार फिर भी बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आऊंगा