Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
साधु-संतों के जीवन व समाजसेवा के जज्बे का उल्लेख किया गया
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीसाधु-संतों के जीवन व समाजसेवा के जज्बे का उल्लेख किया गया

साधु-संतों के जीवन व समाजसेवा के जज्बे का उल्लेख किया गया

वर्धमान भवन में गुणानुवाद सभा और प्रसादी कार्यक्रम संपन्न…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन रविवार को साध्वी मनीषा जी, डॉ. सुमंगलप्रभाजी, डॉ. सुवृध्दि श्रीजी, रजतप्रभाजी, प्रांजलश्रीजी, वंदना श्रीजी की निश्रा में संघ विभूषण प्रेमचंद बापना की गुणानुवाद सभा संपन्न हुई।

इस दौरान समाजजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही संघ के प्रति उनके योगदान के लिए उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। वक्ताओं ने अपने संस्मरणों से उनके समाज के लिए, साधु संतों के लिए व जीवन के अंतिम दिनों तक समाजसेवा केजज्बे का उल्लेख किया। इस दौरान कई बार वर्धमान भवन में श्रोताओं की आंखे नम हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ सरक्षक पारसमल चोरडिय़ा ने की। मुख्य अतिथि विधायक पारस जैन तथा वरिष्ठ श्रावक अनूप बाफना, जानकी नगर संघ अध्यक्ष धर्मीचंद चोरडिय़ा थे। कार्यक्रम में अथितियों के स्वागत के बाद मंगलाचरण विनीता जैन व मेघा कर्णावट ने किया। इस अवसर पर सुभाष नगर संघ से बी.एल. जैन, प्रकाश मारू, शैलेंद्र राठौड़, संदीप जैन आदि ने भावपूर्ण स्मरण कर अपनी भावांजलि दी।

ब्राह्मी सुंदरी महिला मंडल से उर्मिला रांका, पार्षद रजत मेहता, सुशील जैन, मनीष जैन, महेंद्र सेठिया ने संघ विभूषण बापना की खूबियां बतार्इं। मुख्य अतिथि पारस जैन तथा साध्वी डॉ. श्री सुमंगलप्रभा ने भी बापना जी के प्रति अपनी भावांजलि दी। और उन्हें संघ विभूषण की उपाधि देकर सुभाष नगर संघ को गौरवांवित किया। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव प्रकाश बोथरा एवं राकेश चोरडिया ने किया। संघ सदस्यों एवं उपस्थित अतिथियों की गौतम प्रसादी के आयोजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर