Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीसामूहिक महामंत्र नवकार का जाप

सामूहिक महामंत्र नवकार का जाप

उज्जैन। नवकार सेवा संस्थान सीनियर विंग द्वारा शांतिनाथजी उपाश्रय में सामूहिक महामंत्र नवकार का जाप 14 मंडल की 180 महिला सदस्यों द्वारा किया गया। सामयिक के दौरान 21 लकी ड्रॉ निकाले गए।

लकी ड्रॉ में तीन बंपर ड्रॉ निकाले गए। इस अवसर पर श्वेता भंडारी,सरिता रत्नबोहरा,राजकुमारी कोठारी ,संगीता नाहर,आशा परलेचा, कांता बांठिया, मोना जैन, मंजुला जैन, उषा भटेवरा, नीना सर्राफ,चंचल पटवा, निर्मला रूनवाल, निर्मला ठाकुरिया उपस्थित थी। संचालन श्वेता चोपड़ा ने किया। आभार राजप्रभ जैन एवं सारिका मारू ने माना।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर