Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
सायबर ठगों का नया कारनामा…
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारसायबर ठगों का नया कारनामा…

सायबर ठगों का नया कारनामा…

रिश्तेदार और परिचित बन कॉल कर खातों से रुपए उड़ा रहे बदमाश

एक सप्ताह में 3 वारदातें, हजारों की चपत लगाई….

उज्जैन।सायबर ठगों द्वारा लोगों को नये नये तरीकों से ठगा जाता है। अब शातिर बदमाशों ने रिश्तेदार और परिचित बनकर लोगों को फोन पर बातों में उलझाकर बैंक खातों से रुपये उड़ाये जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में बदमाशों ने तीन लोगों को ठगकर हजारों की चपत लगाई है।

दूर का रिश्तेदार बनकर 25 हजार खाते से निकाले

ऋषि नगर में रहने वाले महेश पांचाल के मोबाइल पर दूर का रिश्तेदार बनकर एक व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि मुझे दूसरे व्यक्ति से रुपए लेना है, लेकिन मेरे पास ऑनलाइन पेमेंट लेने की सुविधा नहीं है। आप अपने अकाउंट में उक्त रुपए ले लो बाद में मैं आपसे रुपए ले लूंगा।

महेश ने अपना अकाउंट नंबर व मोबाइल नंबर उसे दिया जिसके बाद दूसरे व्यक्ति का कॉल महेश के पास आया और उसने रुपए ट्रांसफर करने का फर्जी मैसेज किया जिसे ठीक से न पढऩे और भेजी गई लिंक पर क्लिक करते ही महेश के खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिये गये।

पिता का दोस्त बन ओटीपी पूछा

रीना पाटीदार निवासी पुलिस लाइन के पास दो दिन पहले एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह उसके पिता का दोस्त बोल रहा है। उसके पिता ने कहा है कि वह तुम्हारे खाते में 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दे। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने बैलेंस चैक करने की बात कही।

कुछ देर बाद उसी युवक ने फोन पे का यूपीआई कोड व वनटाइम पासवर्ड पूछ लिया। युवती ने जैसे ही दोनों नंबर बताये बदमाश ने तीन बार में युवती के खाते से 20-20 हजार व एक बार में 9 हजार कुल 69 हजार रूपये गायब कर दिये। ऐसा ही एक मामला नागझिरी थाना क्षेत्र में भी सामने आया जिसमें बदमाश ने राकेश नामक युवक को दोस्त का परिचित बनकर कॉल किया और उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिये।

यह रखें सावधानी: 

किसी भी परिचित या रिश्तेदार का रुपयों की मदद के लिये फोन आने पर उस कॉल को कंफर्म करें।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन वाली एप का पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें।

पासवर्ड एप्लाय करते समय आसपास के लोगों पर भी नजर रखें।

यदि खाते से रुपये अनजान व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर होते हैं तो तुरंत अपने बैंक मैनेजर को सूचना दें साथ ही जिस खाते में रुपये ट्रांसफर हुए हैं उस खाते को तुरंत सीज कराएं।

पुलिस के आईटी सेल की मदद लें।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर