Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारसावन महीने का तीसरा सोमवार, निकली बाबा महाकाल की तीसरी सवारी

सावन महीने का तीसरा सोमवार, निकली बाबा महाकाल की तीसरी सवारी

सावन महीने का तीसरा सोमवार, मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

महाकालेश्वर की तीसरी सवारी में गरुड़ पर भगवान, शिव तांडव रूप में दिए दर्शन

उज्जैन। सावन महीने के तीसरा सोमवार है। उज्जैन का महाकाल मंदिर भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा। भस्म आरती में बड़ी संख्या में बिना परमिशन वाले भक्तों ने चलित भस्म आरती व्यवस्था से दर्शन किए। श्री महाकालेश्वर मंदिर से सोमवार शाम चार बजे बाबा महाकाल की तीसरी सवारी निकली ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी बाबा की सवारी में शामिल हुए ।

ujjain 4

इस दौरान चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मनमहेश की प्रतिमा के अलावा गरुड़ पर सवार भगवान शिव तांडव की प्रतिमा भी रथ पर शामिल हुए ।

ujjain 2

मंदिर परिसर में भगवान की प्रतिमा व गरुड़ प्रतिमा को श्रृंगारित करने के साथ ही रथ पर रंग-रोगन किया गया। भगवान महाकाल की सवारी के साथ प्रत्येक सोमवार को नया स्वरूप की प्रतिमा प्रजा को दर्शन देने शामिल होती है।

सवारी में शामिल हुए सीएम चौहान

ujjain 3

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगवान महाकालेश्वर की तीसरी सवारी में शामिल हुए । सीएम सपरिवार दोपहर करीब दो बजे उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने परिवार समेत गर्भगृह में बाबा महाकाल के दर्शन कर अभिषेक किया। इसके बाद बाबा की पालकी की पूजा-अर्चना की।बाबा महाकाल की सवारी में शामिल हुए.इस बार सावन का अधिकमास होने से भगवान महाकाल की शाही सवारी समेत 10 सवारियां निकलेंगी।

ujjain 1

सवारियां

चौथी सवारी: 31 जुलाई 2023

पांचवी सवारी: 7 अगस्त 2023

छठी सवारी: 14 अगस्त 2023

सातवीं सवारी: 21 अगस्त 2023

आठवीं सवारी: 28 अगस्त 2023

नौवीं सवारी: 4 सितंबर 2023

अंतिम शाही सवारी: 11 सितंबर 2023

चौरासी महादेव यात्रा पर निकले श्रद्धालु स्वप्नेश्वर महादेव के दर्शन से वंचित

उज्जैन। श्रावण अधिकमास पर चौरासी महादेव की यात्रा पर निकले श्रद्धालु सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित स्वप्नेश्वर महादेव के दर्शन से वंचित हो गए।

दरअसल सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रबंध समिति ने महाकाल मंदिर परिसर के स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर जाने के द्वार को बंद कर रखा था। इसके पूर्व में कोई सूचना भी सार्वजनिक नहीं किए जाने से स्वप्नेश्वर महादेव के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करनज्ञ पड़ा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर