सास-ससुर जबरन पत्नी को ले गये तो पति ने खाया जहर
पुलिस को बयान दिये और रात में हो गई मौत
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।उण्डासा में रहने वाले युवक ने सास ससुर द्वारा विवाद कर पत्नी को जबरन ले जाने के बाद जहर खा लिया। पुलिस को बयान देने के बाद युवक की देर रात अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
रोहित पिता भादर सिंह 22 वर्ष निवासी उण्डासा ने गुरूवार दोपहर घर में जहर खा लिया। परिजनों ने उसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात रोहित की मृत्यु हो गई। उसके परिजनों ने बताया कि रोहित की डेढ़ वर्ष पहले संजना निवासी चक कमेड़ से शादी हुई थी।
कल उसके ससुर राधेश्याम, सास रोहित के घर पहुंचे और संजना को जबरन लेकर जाने लगे। इसको लेकर रोहित का विवाद भी हुआ और उसने जहर खाकर मरने की धमकी भी दी थी इसके बावजूद ससुरालजन संजना को लेकर चले गये। इसी कारण रोहित ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
कार के कांच फोड़कर रुपये चुराने वालों का सुराग नहीं
उज्जैन। फ्रीगंज में इंजीनियर से मिलने आईं प्रायवेट स्कूल की प्राचार्य की कार के कांच फोड़कर अज्ञात बदमाशों ने रुपये, मोबाइल आदि चोरी कर लिये जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई लेकिन अब तक बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लगा है।
पुलिस ने बताया कि डॉ. कीर्ति डीडी पिता डॉ. रविन्द्र प्रकाश डीडी 44 वर्ष निवासी एमआर-2 गुरूवार रात फ्रीगंज में इंजीनियर से मिलने कार से आई थीं जहां अज्ञात बदमाशों ने कार का कांच फोड़कर उसमें रखा मोबाइल, 15 हजार रुपये नगद व कागजात चोरी कर लिये थे। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है, जबकि बुधवार को इसी थाना क्षेत्र के महावीर एवेन्यू में हुई चोरी के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाए हैं।