उज्जैन। लेह लद्दाख में आयोजित होने वाले सिंधु दर्शन उत्सव अंतर्गत उज्जैन से यह यात्रा 18 जून को कुरुक्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगी। लेह में 24 से 26 जून तक सिंधु दर्शन उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस 23 जून 2023 को लेह स्थानीय भ्रमण द्वितीय दिवस 24 जून को लेह में स्थित सिंधु नदी के तट पर मां सिंधु नदी का पूजन दर्शन कर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस यात्रा में शामिल होने के लिए उज्जैन से १८ जून को यात्री रवाना होंगे। यह जानकारी आयोजन समिति के अनिल शर्मा ने दी।