उज्जैन। सरस्वती शिशु मंदिर पिपलीनाका पर 27वीं सिंधु दर्शन यात्रा में शामिल होने वाले सभी 125 यात्रियों का स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को वहां के मौसम, खानपान व सामरिक महत्व की जानकारी सिंधु दर्शन यात्रा मालव प्रांत के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा व पूर्व निगम सभापति सोनू गेहलोत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुनीत सांखला द्वारा दी गई।
उषा पंवार द्वारा यात्रियों का पंजीयन किया गया। संचालन अनिल शर्मा द्वारा किया गया व आभार वीरेन्द्रसिंह राजपूत द्वारा किया गया। यात्रा में यात्रियों को लेह, हरित, कारगिल, पीनगा, पेगंग लेक, खारडूंगला, अटल टनल आदि का भ्रमण कराकर 30 जून को जम्मू में समापन किया जाएगा।