मुख्यमंत्री ने जिले के उद्योगपतियों से वर्चुअली बातचीत भी की
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। राज्य स्तरीय एमएसएमई योजना के तहत बुधवार को उमरिया में मुख्य मंत्री द्वारा इकाईयों को प्रोत्साहन के रूप में सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुदान राशि दी गई। इसमें उज्जैन जिले 43 लघु उद्योग इकाईयों के खातों में 5 करोड़ 42 लाख रुपए ट्रांसफर हुए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा उमरिया जिले से प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम एवं एमएसएमई इकाइयों प्रोत्साहन के रूप में सिंगल क्लिक से अनुदान राशि का अंतरण इकाइयों के बैंक खातों में किया गया। इसके अंतर्गत उज्जैन जिले की 43 इकाइयों को 5 करोड़ 42 लाख रु ट्रांसफर किए गए।
कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा जिले के कुछ उद्योग पतियों से वर्चुअली चर्चा भी की गई। महाप्रबंधक उद्योग अतुल बाजपेई ने बताया कि योजना के अन्तर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ वितरण किया गया। इसमें 1300 से अधिक एमएसएमई को हितलाभ राशि अन्तरित की गई।
इस दौरान आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उज्जैन एनआईसी कक्ष में विधायक पारस जैन, विवेक जोशी, संजय अग्रवाल, विशाल राजौरिया के अलावा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एलडीएम संदीप अग्रवाल, तथा उद्योग विभाग के अधिकारी और हितग्राही मौजूद थे।
समय समय ट्रेनिंग दी जाए
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उज्जैन के उद्योग पतियों से भी वार्तालाप किया। इस दौरान कई वर्षों से पेपर, प्लास्टिक और फूड प्रोसेसिंग सहित अन्य कारखाने संचालित करने वाले उद्योगपतियों ने अपने व्यवसाय तथा उत्पादन के बारे में मुख्यमंत्री को बताया इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योगपतियों को शुभकामनाएं दी। श्री चौहान ने कहा कि युवाओं को समय-समय पर ट्रेनिंग भी दिलवाई जाये और उद्यम क्रान्ति योजना के अन्तर्गत हितलाभ वितरण किया गया।