Sunday, May 28, 2023
Homeमध्यप्रदेशसीएम शिवराज के कार्यक्रम में जा रही ग्रामीणों की बस पलटी, 3...

सीएम शिवराज के कार्यक्रम में जा रही ग्रामीणों की बस पलटी, 3 की मौत

शहडोल के उमरिया में सीएम के लाड़ली बहना सम्मेलन (Ladli Bahena Yojna) में शामिल होने जा रहे यात्रियों से भरी बस नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज पर अचानक पलट गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।

जिले के भरौला में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हितग्राही कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शुभम ट्रैवल्स शहडोल की बस पाली बीरसिंहपुर (उमरिया) के भतौरा गांव से लोगों को लेकर कार्यक्रम स्थल जा रही थी। घाघरी ओवरब्रिज पर दो पहिया वाहन को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई।

बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में लोगों को ला रही थी। कार्यक्रम स्थल से 5 किमी पहले यह हादसा हो गया। 21 लोग घायल हुए हैं। एक गंभीर घायल को जबलपुर रेफर किया है।

सीएम शिवराज ने उमरिया जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। इसके बाद कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। बस पलटते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। शहडोल संभाग आयुक्त राजीव शर्मा ने बताया कि 3 लोगों की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया में लाड़ली सम्मेलन के मंच पर स्वागत नहीं कराया। उन्होंने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। परिवार के एक सदस्य को पात्रता अनुसार सरकारी नौकरी देने की बात कही। गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए और मामूली घायलों को 10-10 हजार रुपए की मदद देने की बात कही।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर