सीखों कमाओ योजना… 409 प्रतिष्ठान प्रशिक्षण देने के लिये रजिस्टर्ड
जिले में अब तक 8 हजार युवाओं का पंजीयन
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सीखो कमाओ योजना में उज्जैन जिले में अब तक आठ हजार युवाओं ने पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्रशिक्षण के लिये पंजीयन कराया है। राज्य सरकार की इस योजना में प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह आठ हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड दिया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले में चिन्हित किये गये 409 प्रतिष्ठानों में युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आज विभिन्न जिला अधिकारियों को इस योजना के तहत लक्ष्यों की पूर्ति करने एवं प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को अपने-अपने प्रतिष्ठान में पोर्टल पर वेकेंसी क्रिएट करने के लिये निर्देशित किया है।
बैठक में अपर कलेक्टर मृणाल मीना, एडीएम अनुकूल जैन, महाप्रबंधक उद्योग अतुल वाजपेयी एवं अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने प्रमुख रूप से आनन्दम विभाग, आयुष विभाग, लोक निर्माण विभाग, आईटीआई, ऊर्जा विभाग, कमर्शियल टैक्स, कृषि व उद्यानिकी विभाग एवं अन्य व्यावसायिक गतिविधियों से संलग्न विभागों से जुड़े प्रतिष्ठानों में वेकेंसी क्रिएट करने के निर्देश दिये हैं। महाप्रबंधक उद्योग को योजना में समन्वय करने के लिये कहा गया है।
योजना की प्रक्रिया एवं क्रियान्वयन
योजना के पोर्टल पर 7 जून 2023 से प्रतिष्ठानों का पंजीयन एवं कोर्स का चयन कर वैकेंसी प्रकाशित करना प्रांरभ होगा। युवाओं का योजना के पोर्टल पर पंजीयन 15 जून से प्रांरभ होगा। पोर्टल पर कोर्स चयन कर वैकेंसी के विरूद्ध आवेदन करना 15 जुलाई से प्रारंभ होगा। साथ ही प्रतिष्ठानों द्वारा युवाओं का चयन कर ऑफर दिया जायेगा। युवा-प्रतिष्ठान-मध्यप्रदेश शासन के मध्य 31 जुलाई से अनुबंध प्रारंभ होंगे।
ऑन द जॉब प्रशिक्षण (ओजेटी) 1 अगस्त से प्रारंभ होगा। मूल्यांकन और प्रमाणीकरण के साथ योजना में मासिक वित्तीय सहायता एक सितम्बर से दी जाना प्रारंभ होगी। योजना में चिन्हित प्रतिष्ठानों का पेन एवं जीएसटी पंजीयन अनिवार्य होगा। प्रतिष्ठान अपने कुल कार्य-बल के 15 प्रतिशत की संख्या तक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकेंगे। जिन प्रतिष्ठानों में कम से कम 20 लोग नियमित रूप से कार्यरत हों, उनके कुल कार्य-बल की गणना ईपीएफ जमा करने के आधार पर की जायेगी।