उज्जैन। साहित्य अकादमी द्वारा भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित समारोह में उज्जैन के संतोष सुपेकर को 2020 के प्रादेशिक जैनेंद्र कुमार जैन लघुकथा पुरस्कार, प्रतीक सोनवलकर को 2018 के श्रीकृष्ण सरल प्रादेशिक पुरस्कार एवं माया बदेका को लोकभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, फिल्म कलाकार आशुतोष राणा और साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने यह सम्मान प्रदान किए। जानकारी सरल काव्यांजलि के डॉ. संजय नागर ने दी।
सुपेकर, सोनवलकर, बदेका को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार

जरूर पढ़ें