Thursday, November 30, 2023
Homeइंदौर समाचारसुसाइड के एक साल बाद FIR

सुसाइड के एक साल बाद FIR

इंदौर में पति के सुसाइड के बाद पुलिस ने पत्नी, दो साले व सास के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है। आत्महत्या के इस मामले में पुलिस एक साल तक जांच करती रही। इसके बाद मौके से जब्त सुसाइड नोट के आधार मृतक की पत्नी, सास व दो सालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी चारों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित को पहले उसकी पत्नी ने हथोड़ी से पीट दिया था। वह मामले की शिकायत करने ससुराल पहुंचा तो यहां भी उसके सालों और सास ने मिलकर पिटाई कर दी। पीड़ित अपने घर आया और फंदे पर झूल गया। उसने एक सुसाइड नोट लिखा था। इस सुसाइड नोट और आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के परिवार के बयान लिये। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी, सास और दो सालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

राजेन्द्र नगर थाने के एएसआई हरीश दवे ने बताया कि गंगाराम ठाकुर निवासी अमर पैलेस कॉलोनी की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी नर्मदा, सास कृष्णा वर्मा निवासी ग्राम रोड़िया, साले त्रिलोक और आलोक के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर