उज्जैन। विनोद मिल मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की सत्रहवीं सूची 7 जुलाई को जारी हुई। जिसमें कुल 134 श्रमिकों जिसमें 8 जीवित एवं 126 मृतक श्रमिकों को कुल 3 करोड,़15 लाख,73हजार, 859 रुपये का भुगतान किया गया।
अधिवक्ता धीरजसिंह पंवार व मिल मजदुर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे ने परिसमापक कार्यालय द्वारा जारी की गयी सूची से अवगत कराया। साथ ही बताया कि जिन श्रमिकों के आवेदन व श्रमिकों के दस्तावेज जमा किये उनकी जांच प्रक्रिया परिसमापक कार्यालय में जारी है। ओमप्रकाश भदौरिया ने बताया कि अब तक कुल 3238 मजदूरों को भुगतान किया जा चूका है मृतकों की नवी सूची में 126 मृतक श्रमिकों के वारिसों को 2,98,73,885 रूपये का भुगतान किया गया और जीवित श्रमिकों की सत्रहवी सूची में 8 जीवित श्रमिकों को 16,99,974 रुपये का भुगतान किया गया।
जिसकी सूची मिल मजदूर संघ कार्यालय कोयला फाटक पर चस्पा की जा रही है। अब तक कुल 3238 मजदूरों को 75,74,53,218 राशि का भुगतान किया जा चुका है और भी मजदूरों के भुगतान के लिए लगातार प्रयासरत है। श्रमिक यूनियन कार्यालय पर आकर सूची देख सकते हैं एवं शेष श्रमिक शीघ्र अपने दस्तावेज कार्यालय आकर जमा करें, जिससे उन्हें शीघ्र भुगतान किया जा सके। जिन श्रमिकों का लिस्ट में नाम आ चुका है कोयला फाटक पर आकर संपर्क करें। शुक्रवार को दोहरी ख़ुशी मनायी गई।
जहां एक ओर भुगतान की परिसमापक द्वारा सत्रहवीं सूची जारी की गयी। मिल मजदूर संघ इंटक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदौरिया का जन्मदिन मनाया गया। सत्रहवीं सूची को लेकर सभी मजदूरों ने उनका सम्मान किया । इस मौके पर कैलाश शर्मा, किशोरसिंह, लक्ष्मीनारायण रजक, रमेश शर्मा, मोतीलाल अखंड, रामनारायण जाटवा, रामचंद्र सूर्यवंशी, लल्लूसिंह भदौरिया, भगवानसिंह राठौड़, बाबूलाल, रणजीत सिंह, ओमप्रकाश, रमेशचंद्र, अयोध्या प्रसाद, अनुज बाजपयी, दीपिका राठौर आदि मौजूद रहे।