Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारसूने मकान से जेवर और नगदी चोरी

सूने मकान से जेवर और नगदी चोरी

सूने मकान से जेवर और नगदी चोरी

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र की मोतीबाग कालोनी के मकान में किराये से रहने वाली वृद्धा के सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने सोने चांदी के जेवर और नगदी रुपये चोरी कर लिये जिसकी रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने बताया कि मालती पंवार पति हरदेव सिंह पंवार 65 वर्ष निवासी मोतीबाग कालोनी नानाखेड़ा 2 फरवरी को अपनी बेटी के घर साकेत नगर रहने गई थीं।

वहां से 19 फरवरी को वापस घर लौटीं तो देखा दरवाजे पर लगा ताला और कुंडी टूटे थे। अज्ञात बदमाश घर में घुसकर गोदरेज में रखे सोने के दो टाप्स, एक नग लटकन और 5 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गये। मालती पंवार ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी।

मोबाइल टॉवर का सामान चोरी

उज्जैन। नागझिरी थाने में कृष्णकांत शर्मा पिता रामचरण शर्मा निवासी पुलिस चौकी के पास ग्वालियर हालमुकाम नंदा नगर इंदौर ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर नागझिरी में जियो टॉवर का सामान, जम्फर कीट आदि अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर