फॉर्म भरने का बोलकर निकला था
सूरज नगर में रहने वाला एमटेक का छात्र लापता, देवास रोड पर मिली थी लास्ट लोकेशन
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सूरज नगर में रहने वाला एम टैक का छात्र दो दिन से लापता है। शनिवार शाम तक घर नहीं आने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन रविवार को दोपहर 1 बजे तक भी जानकारी नहीं मिल पाई है। उसकी लास्ट लोकेशन देवास रोड की है जिसमें वह सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है।
सूरज नगर में रहने वाले शिक्षक केके श्रीवास्तव ने बताया कि उनका 27 वर्षीय पुत्र प्रद्युमन भोपाल आरजीपीवी से एम टैक कर रहा है। वह शनिवार सुबह 11 बजे एमपी ऑनलाइन से फॉर्म सबमिट करने के लिए फ्रीगंज गया था। दोपहर 1 बजकर 6 मिनट पर उसने व्हाट्सएप पर मैसेज किया कि ढाई बजे तक आऊंगा या इससे भी लेट हो सकता हूं। इसके बाद उसके मोबाइल पर हमने जो मैसेज किए उसने रिसिव नहीं किए।
फोन लगाया तो फोन भी नहीं उठाया। डेढ़ बजे तकरीबन उसका फोन बंद आ रहा था। शनिवार को शाम तक उसे तलाशते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी लेकिन अब तक कुछ भी पता नहीं चला है। महाकाल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या हो सकती है वजह, कोई कारण नहीं…
श्रीवास्तव ने बताया कि पुत्र के लापता होने की कोई वजह समझ नहीं आ रही है। घर से अचानक चले जाने का कोई कारण ही नहीं है। श्रीवास्तव पेटलावद के हायर सैकंडरी स्कूल में शिक्षक हैं। बहन सांची इंदौर इनफोसिस में जॉब करती हैं। परिजनों के मुताबिक प्रद्युमन की ज्यादा किसी से दोस्ती भी नही है और वह पढ़ाई में जुटा रहता है। किसी से दुश्मनी भी नहीं है और ना ही किसी प्रेम संबंध है। आखिर प्रद्युमन कहां गया और कैसे लापता हुआ परिजन कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं।