Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारसेंटर लाइन बताएगी फ्रीगंज ओवर ब्रिज में कितनी लगेगी जमीन….

सेंटर लाइन बताएगी फ्रीगंज ओवर ब्रिज में कितनी लगेगी जमीन….

भू-अर्जन के लिए कार्यपालन यंत्री एसडीएम को भेजेंगे पत्र

सेंटर लाइन बताएगी फ्रीगंज ओवर ब्रिज में कितनी लगेगी जमीन….

नया ब्रिज वर्तमान ब्रिज से 9 फीट ऊंचाई पर बनेगा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:फ्रीगंज ओवरब्रिज के समानांतर नया ब्रिज बनाने के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। प्रस्तावित जगह पर सेंटर लाइन डाल कर पता लगाया जाएगा कि वास्तविक रूप से कहां कितनी जमीन की जरूरत लगेगी। इस सिलसिले में एसडीएम को लोक निर्माण विभाग सेतु (पीडब्ल्यूडी ब्रिज) के कार्यपालन यंत्री द्वारा पत्र भेजा जाएगा।

फ्रीगंज ओवरब्रिज के लिए सीएम शिवराजसिंह चौहान के प्रयासों से स्थाई वित्त समिति द्वारा 91.76 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी होने के बाद भू अर्जन की कार्रवाई जल्द शुरू होगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी जो प्रस्ताव भेजा गया है उसमें जमीन की जरूरत अनुमानित है।

अब वास्तविक स्थिति पता की जाएगी। स्वीकृत ड्राइंग के अलाइनमेंट अनुसार सेंटर लाइन डाली जाएगी। इससे साफ होगा कि कहां कितनी जमीन इसके लिए अधिग्रहित की जाना है। इसी आधार पर भू अर्जन की कार्रवाई की जाएगी।

एक ऊपर, दूसरा नीचे होगा ब्रिज

वर्तमान ब्रिज से नए ब्रिज की ऊंचाई करीब 9 फीट अधिक होगी। रेलवे के नॉम्र्स के अनुसार यह ऊंचाई अधिक होगी। इस कारण एक ब्रिज नीचे रहेगा तो दूसरा ऊपर।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर