Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीसेमिनार में किया सम्मान

सेमिनार में किया सम्मान

उज्जैन। बोहरा समाज की ओर से आल इंडिया बार कौंसिल के सदस्य प्रताप मेहता का सम्मान इंदौर में प्रथम बार हुए सेमिनार के सफल आयोजन पर किया गया। सेमिनार के संयोजक मेहता थे। इसमें सुप्रीम कोर्ट एवं हायकोर्ट के न्यायाधीश सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बाबू भाई मोय्यदी, सादिक भाई अक्कड़वाला, जाहिद भाई मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर