उज्जैन। नवकार सेवा संस्थान द्वारा आगामी 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को योग शिविर सेहत की पाठशाला का आयोजन किया जिसमें शामिल महिलाओं ने स्वस्थ्य रहने के तरीके सीखे।
योग प्रशिक्षिका ममता दाता ने अपनी योग साथी प्रगति के साथ योगासन एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया। नवकार की अध्यक्षा सारिका मारू के नेतृत्व में यह योग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें शहर की अनेक गणमान्य महिलाओं ने योग के द्वारा तन व मन को स्वस्थ्य रखने के गुर सीखे। इस मौके पर नवकार की ओर से सरिता रत्नबोहरा, अंजु मनोज सुराणा, प्रफुल्ल गादिया, आशा पालरेचा, सचिव नीना सराफ, अनिता मेहता, रश्मि जैन, अनिता मेहता, वीना लीग्गा सहित बड़ी संख्या महिलाएं उपस्थित थीं। यह जानकारी सांस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने दी।