Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीसोनवलकर की स्मृति में हुई व्याख्यानमाला

सोनवलकर की स्मृति में हुई व्याख्यानमाला

नृत्य एवं रचनापाठ के आयोजन भी हुए

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन प्रसिद्ध कवि दिनकर सोनवलकर की स्मृति में विगत दिवस मप्र साहित्य परिषद, दिनकर सृजन संस्थान व अभा साहित्य परिषद जावरा द्वारा व्याख्यानमाला, नृत्य एवं रचनापाठ समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने की।

मुख्य अतिथि कवि डॉ. प्रकाश उपाध्याय थे। स्वागत उद्बोधन अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने दिया। कार्यक्रम में डॉ. पंकजा सोनवलकर, आलोक गुप्ता, संतोष मेड़तवाल, जयंत गुप्ता, प्रतीक सोनवलकर, दीक्षा सोनवलकर, डॉ. प्रकाश उपाध्याय, दीपक शर्मा, प्रवीण जोशी, संतोष मेड़तवाल, कारुलाल जामड़ा, विजय बाकलीवाल, अजय तिवारी, उमेदसिंह राठौर, मनोहर सिंह चौहान, डॉ. शेखर मेदमवार, सुधीर जोशी, अवधनारायण पालीवाल आदि मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर