Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारसोने की दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, दो आरोपी...

सोने की दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन-पुलिस ने पिछले दिनों सोने चांदी की दुकान में हुई 50 लाख की चोरी की सनसनीखेज वारदात के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 लाख के चांदी , सोने के जेवरात बरामद किये है।

आज शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 22 फरवरी को उर्दूपुरा स्थित सांवरिया ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई थी जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज मैं मिले वाहन के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान बदमाशों के कब्जे से 12 किलो से अधिक चांदी और सोने के जेवर के अलावा एक वाहन भी जप्त किया गया है। एसपी ने बताया कि दोनों बदमाश चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से एक का आपराधिक रिकॉर्ड है।

आपको बता दे कि 50 लाख के सोने चांदी के आभूषण चोर लेकर फरार हुए थे। जहा आरोपियों से 10 लाख का मश्रुका बरामद हुआ है आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस उनसे ओर माल की जानकारी जुटा रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर