अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। जी20 जन भागीदारी के तहत जन शिक्षण संस्थान कार्यालय सभागार में स्किल मास्टर क्लास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं तथा बालिकाओं ने भाग लिया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर रोहित देवड़ा ने हेयर स्टाईल एवं हेयर कलर के विषय पर जानकारी दी।
प्रशिक्षिका अश्विनी भट्ट, विद्या पांचाल की उपस्थिति में हितग्राहियों को प्रेक्टिकल के माध्यम से बताया गया। अध्यक्षता संस्थान निदेशक अनिता सक्सेना ने की। इस अवसर पर अधिकारी दिलीप सिंह चावड़ा, वीणा वादिनी, कुलदीप सिंह देवड़ा, निलेश बौरासी, नाथूलाल वर्मा, सुनील कछोटिया एवं विभिन्न केन्द्रों की प्रशिक्षक मौजूद रही।