उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप समन्वय द्वारा ग्राम मेंडिया स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को छातों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जयंतीलाल फाफरिया, शैलेंद्र बापना, आशीष नांदेचा, महेंन्द्र मारू, सुगनचंद जैन, सतीश जैन, पारस जैन, नगीन नलवाया, संजय जैन, द्वारकेश गुप्ता, संदीप जैन, नरेन्द्र संचेती आदि उपस्थित थे।
स्कूली बच्चों को किए छाते वितरित

जरूर पढ़ें