Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारस्कूलों के समय में बदलाव को लेकर संशय

स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर संशय

स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर संशय, शिक्षा विभाग ने नहीं की स्थिति स्पष्ट…

उज्जैन। ठंड के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 4 फरवरी तक जिला प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों के समय को बदलने का फैसला किया गया था।

इसके अनुसार नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक किया जा रहा था, लेकिन इस फैसले को आगे यथावत रखने का कोई जिक्र शिक्षा विभाग द्वारा अब तक नहीं किया गया है। ऐसे में विद्यार्थियों और टीचर्स संशय की स्थिति में हैं कि उन्हें कब स्कूल जाना है।

वहीं अब डबल शिफ्ट वाले स्कूलों की क्या टाइमिंग रहेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। संबंधित स्कूल प्रमुखों का कहना है कि विभाग को इस संबंध में जल्द से जल्द फैसला देना चाहिए ताकि वह उसी हिसाब से सारी व्यवस्था कर सकें।

इनका कहना है

उक्त आदेश का पालन 4 फरवरी तक प्रभावशील था। इसके बाद स्कूल प्रबंधन स्वयं तय करें कि उन्हें बच्चों को कब बुलाना है। -गिरीश तिवारी, एडीपीओ जिला उज्जैन

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर