स्टूडेंट ने कोल्डड्रिंक समझकर कीटनाशक पीया, मौत
उज्जैन। बनवाड़ा थाना नागदा में रहने वाले छात्र ने कोल्ड ड्रिंक समझकर कीटनाशक पी लिया जिसकी आरडी गार्डी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने शव का पीएम कराया है।
पुलिस ने बताया कि मनीष पिता लक्ष्मण मालवीय निवासी बनवाड़ा नागदा कॉलेज का छात्र था और 5 जून को कॉलेज जाने से पहले घर में रखी कोल्ड ड्रिंक की बाटल उठाकर पी ली जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी तो खेत पर मौजूद परिजनों को फोन पर सूचना दी।
परिजन उसे पहले नागदा और बाद में आरडी गार्डी अस्पताल ले गये। मनीष के परिजनों का कहना है कि जिसे कोल्ड ड्रिंक समझकर मनीष ने पीया था उसमें कीटनाशक भरा था। कल रात मनीष की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
तपोभूमि के पास खड़े ट्रक से डीजल चोरी
उज्जैन। पेट्रोल पम्प पर खडे ट्रक से अज्ञात बदमाश ने हजारों रूपये का डीजल चोरी कर लिया। नानाखेड़ा पुलिस ने बताया पंजाब से निकला ट्रक इंदौर तरफ जा रहा था। देर रात ड्रायवर ने तपोभूमि के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर ट्रक खडा किया और उसी में सो गया। सुबह देखा डीजल टैंक का लॉक टूटा था और उसमें डीजल अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। इसकी सूचना ड्रायवर ने डायल 100 पर दी तो आरक्षक दिलीप शर्मा मौके पर पहुंचा और ड्रायवर से चर्चा कर उसे नानाखेडा थाने रवाना किया।