Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में चार खिलाड़ी खेलेंगे….

स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में चार खिलाड़ी खेलेंगे….

उज्जैन। इंदौर में चल रही मिनी सब जूनियर मप्र स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में उज्जैन के 4 खिलाड़ी मैन ड्रॉ खेलेंगे।

कोच योगेश बंदेबार और शैलेंद्र मिश्रा ने बताया महानंदा विक्रमादित्य बैडमिंटन क्लब की वानधी चौधरी को मप्र में सेकंड सीट और जय आदित्य मित्तल को थर्ड सीट दी है। ओजस मित्तल और शिवांश पाल भी मैन ड्रॉ खेलेंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर