यात्रियों को निर्गम द्वार से बाहर आने में हो रही थी समस्या, वाहन पार्किंग भी नहीं कर पा रहे थे
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। रेलवे स्टेशन के मालगोदाम की साईड वाले निर्गम द्वार के ठीक सामने परिसर में वाहन पार्किंग के चारों ओर मैजिक, ऑटो और ई-रिक्शा वाहनों की कतारें लगने तथा निर्गम द्वार के सामने वाहन खड़े रहने से स्टेशन से बाहर आ रहे यात्रियों को निकलने में परेशानी आ रही थी। शुक्रवार सुबह आरपीएफ ने यहां कार्रवाई कर अनावश्यक वाहनों को हटा दिया।
उज्जैन रेलवे स्टेशन के निर्गम द्वार पर पिछले कई महीनों से मैजिक, ऑटो तथा ई-रिक्शा वाहनों के कारण अव्यवस्थाएं बनी हुई थी। क्योंकि निर्गम द्वार के सामने कतार में खड़े मैजिक और ऑटो वाहनों के कारण यात्री निकल नहीं पा रहे थे। वहीं परिसर में वाहन पार्किंग स्टैंड भी बना हुआ है। जिसमें यात्रियों के साथ आने वाले लोगों के वाहन पार्क करने की जगह निर्धारित है। इसके चारों ओर भी पूरे समय मैजिक, ऑटो, ई-रिक्शा वाहन घेरा बनाकर खड़े कर रहे थे। इस कारण लोग वाहन लेकर पार्किंग तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस बारे में शुक्रवार को वहीं जब इस बारे में आरपीएफ थाना प्रभारी पीआर मीना से जब मामले में चर्चा की गई थी तो उन्होंने यहां की व्यवस्थाएं सुधारने का कहा था। साथ ही उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति को देख कार्रवाई करने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने यहां से बेतरतीब खड़े रहने वाले मैजिक, ऑटो तथा ई-रिक्शा वाहनों को परिसर से बाहर कर दिया तथा शनिवार सुबह परिसर में निर्गम द्वार के सामने का हिस्सा और पार्किंग प्रवेश मार्ग खुला-खुला नजर आ रहा था।