स्टेशन परिसर में बन रहा नया सुविधाघर

पुराना तोड़कर नया बड़े आकार में बनेगा, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और परिसर में फिलहाल शौचालय की पर्याप्त सुविधा नहीं होने से यात्री परेशान होते हैं। रेलवे द्वारा पूर्व में रिजर्वेशन कार्यालय के पास एक सुविधाघर बनाया गया था लेकिन ठेकेदार ने उसका संचालन बीच में ही बंद कर दिया। अब रेलवे द्वारा इसी सुविधाघर को तोड़कर इससे दो गुना आकार का सुविधा घर बनाया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 से लेकर 6 तक यात्रियों की सुविधा के लिये टायलेट नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं प्लेटफार्म 1 पर पे एण्ड यूज सिस्टम वाला शौचालय मालगोदाम की तरफ होने से यात्रियों को इसकी जानकारी ही नहीं मिल पाती ऐसे में यात्री स्टेशन परिसर में ही गंदगी करते हैं। रेलवे द्वारा स्टेशन के रिजर्वेशन कार्यालय के पास एक सुविधा घर बनाया गया था जिसका संचालन ठेके पर कराया गया लेकिन कुछ समय संचालन के बाद ठेकेदार बीच में ही काम छोड़कर भाग गया।
करीब 6 माह से उक्त सुविधाघर बिना किसी देखरेख के लावारिस पड़ा था। लोग इसका उपयोग तो करते थे लेकिन नियमित सफाई नहीं होने के कारण गंदगी से भरा था। रेलवे द्वारा इस सुविधा घर को अब तोड़ दिया गया है। बताया जाता है कि उक्त सुविधा घर को तोड़कर इससे दो गुना आकार का नया सुविधा घर सीएसआर पद्धति से तैयार किया जायेगा। जिसके बाद महिला व पुरुषों को अलग-अलग शौचालय की सुविधा मिलेगी।
इनका कहना
रिजर्वेशन कार्यालय के पास पुराने सुविधा घर को तोडकर इससे दो गुना आकार का नया सुविधा घर बनाया जा रहा है जिसका निर्माण पुराने ठेकेदार द्वारा किया जायेगा।
संजय सक्सेना स्टेशन प्रबंधक









