Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारस्टेशन पर खड़ी 'वंदे भारत' ट्रेन में फ्रेश होना पड़ा भारी

स्टेशन पर खड़ी ‘वंदे भारत’ ट्रेन में फ्रेश होना पड़ा भारी

स्टेशन पर खड़ी ‘वंदे भारत’ ट्रेन में फ्रेश होना पड़ा भारी

जुर्माना भरा… वापस लौटने का टैक्सी भाड़ा भी लगा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:भोपाल रेलवे स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन में फ्रेश होने के लिए जाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। बगैर टिकट होने के कारण जुर्माना तो भरना पड़ा। उज्जैन से वापस भोपाल जाने का टैक्सी भाड़ा भी लग गया। घटना करीब 4 दिन पहले की है।

बताया जाता है कि भोपाल स्टेशन पर अब्दुल कादिर अपने परिवार के साथ सिंगरौली जाने के लिए दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन लेट चल रही थी। इस बीच अब्दुल को लघुशंका हुई तो वे सामने ही प्लेटफार्म इंदौर आने वाली वंदे भारत ट्रेन में चले गए। निवृत्त होकर लौटे तो ट्रेन के दरवाजे बंद हो गए और ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन के गेट ऑटोमेटिक हैं और ट्रेन के चलने के पहले ही लॉक हो जाते हैं। अब्दुल को इस ट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी वह घबरा गया।

टीटीई ने कहा अब उज्जैन में रूकेगी, वहीं पर उतरना…

गेट लॉक हो जाने से वह नहीं उतर सका। ट्रेन के आगे बढ़ते ही अब्दुल कादिर ने कोच में चल रहे टीटीई और पुलिस से मदद मांगी और अपनी भूल को भी स्वीकार किया। अब्दुल ने अनुरोध किया कि ट्रेन को रुकवाकर गेट खोल दिया जाए, जिससे कि वह भोपाल रेलवे स्टेशन पर बैठी अपनी पत्नी और बेटे के पास फिर पहुंच जाए।

टीटीई ने कहा अब उज्जैन में रूकेगी, वहां उतरना। नियमों का हवाला देकर जुर्माने सहित उसका 1020 रुपए का टिकट काट दिया। अब्दुल को न चाहते हुए भी उज्जैन आना पड़ा। उज्जैन से वापस भोपाल जाने के लिए टैक्सी भाड़ा भी देना पड़ गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर