Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारस्वच्छता को बढ़ावा… रहवासियों ने लगवाया 35 हजार का डस्टबिन

स्वच्छता को बढ़ावा… रहवासियों ने लगवाया 35 हजार का डस्टबिन

उज्जैन। शहर का प्रत्येक नागरिक, संस्था, कारोबारी-व्यापारी हर कोई शहर के विकास में अपना हाथ बढ़ाना चाहता है। कोई सफाई के लिए निगम के कंधे से कंधा मिलकर चल रहा है तो कोई विकास और शिक्षा के क्षेत्र में। ऐसी एक जिम्मेदारी वार्ड क्रमांक 48 अभिषेक नगर स्थित तिरूपति हाईट्स मल्टी के 108 परिवार वालों ने उठाई है।

उन्होंने न केवल स्वयं के खर्च पर 35 हजार रुपए में एक कचरा पेटी(डस्टबिन) लगवाया, बल्कि इस पर अपना सुझाव भी रखा। अभिषेक नगर रहवासी संजय अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से मल्टी से निकलने वाला कचरा खुले में फेंका जा रहा था। ऐसे में हर वक्त बदबू और गंदगी बनी रहती थी। इस पर सभी ने मिलकर एक कचरा पेटी खरीदने का निर्णय लिया। इसमें गीला और सूखा कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगे है। इससे मल्टी मेें रहने वाले रहवासियों को खुले में कचरा फेकने से मुक्ति मिल गई है। भविष्य में हम लोग मिलकर कचरा प्रोसेसिंग यूनिट भी लगवाएंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर