Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारस्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में पिछड़ा उज्जैन

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में पिछड़ा उज्जैन

जिम्मेदारों ने दावा ही नहीं किया

उज्जैन। शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की कवायदों के बीच जिले के लिए यह बुरी खबर हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में उज्जैन का नाम तक नहीं हैं। देश के टॉप टेन में तो दूर उज्जैन का प्रतिस्पर्धा में नाम तक नहीं हैं। दरअसल उज्जैन ने सर्वेक्षण में शामिल होने के लिए दावा ही नहीं किया।

ग्रामीण क्षेत्रों के स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में सोमवार को घोषित परिणाम में भोपाल को मध्य प्रदेश का पहला और देश में चौथा स्थान मिला। देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल करने वाले इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छता में पिछड़ गए है।

जिला पंचायत के सूत्रों के अनुसार ग्रामीण स्वच्छता के आधार पर देश के सभी जिलों की राष्ट्रीय रेंकिंग के लिए पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित (स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण) के लिए जिला पंचायत से दावा ही नहीं किया गया। दरअसल ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल और स्वच्छता के लिए नवाचार और कार्य के आधार पर रेटिंग के लिए दावा किया जाता हैं। इसके बाद केंद्रीय दल के निरीक्षण, मूल्यांकन और अध्ययन रिपोर्ट पर रेटिंग मिलती हैं। उज्जैन जिला पंचायत ने पेयजल और स्वच्छता के लिए न कोई काम किया और ना ही सर्वेक्षण के लिए दावा। ऐसे में उज्जैन जिले का स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में नाम तक नहीं हैं।

शीर्ष-10 जिलों में भोपाल चौथे नंबर पर

यहां बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) में भोपाल को फाइव स्टार रेटिंग मिली है। देश के टॉप-10 जिलों में भोपाल चौथे नंबर पर रहा। भोपाल के सभी 472 गांव ओडीएफ+ यानी खुले में शौच मुक्त होने पर यह रेटिंग मिली है। ग्रामीण स्वच्छता के आधार पर देश के सभी जिलों की राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए पेयजल और स्वच्छता विभाग वर्ष 2018 से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण आयोजित कर रहा है। खुले में शौच मुक्त होने के आधार पर ही सोमवार को फाइव स्टार रेटिंग जारी की गई।

प्रदेश में पहले नंबर पर भोपाल

मध्यप्रदेश में भोपाल पहले नंबर पर रहा है, जबकि देश में चौथीं पोजिशन रही है। टॉप-10 में पहले नंबर पर दादर एवं नागर हवेली, दूसरे नंबर पर दमन, तीसरे पर लक्ष्यदीप, चौथे पर भोपाल, पांचवें पर करीमनगर, छठवें पर राजन्न सिरीचिल्ला, सातवें पर निकोबर्स, आठवें पर नार्थ एंड मीडिल अंडमान, नौवें पर साउथ अंडमान और दसवें पर दीव है।

अभी मैं व्यस्त हूं: सुश्री धाकरे

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में उज्जैन की पोजिशन को लेकर जब जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मैं अभी व्यस्त हूं, दोपहर बाद बात करूंगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर