Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारस्वीकृति के सात माह बाद भी अफसरों ने सुध नहीं ली

स्वीकृति के सात माह बाद भी अफसरों ने सुध नहीं ली

कान्ह डायवर्शन की क्लोज डक्ट योजना फाइल्स में अटकी…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कान्ह के गंदे पानी को शिप्रा में मिलने से रोकने के सिंहस्थ 2028 की तैयारी की दृष्टि से महत्वपूर्ण पहले बड़े प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिले 7 माह से अधिक का समय हो चुका है। अफसरों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अभी तक इसकी सुध नहीं ली। प्रोजेक्ट फाइल्स में अटका हुआ है।

प्रदेश की मंत्री परिषद ने 6 दिसंबर 2022 को क्लोज डक्ट कान्ह डायवर्शन प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। उस वक्त स्थानीय अफसरों ने दावा किया था कि 6 महीने के भीतर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा और दो वर्ष में पूरा भी हो जाएगा सिंहस्थ 2028 की तैयारी की दृष्टि से यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट होगा, जिस पर जल्द काम शुरू किया जाएगा। सात माह होने को आए है,इस प्रोजेक्ट पर किसी का ध्यान नहीं है।

प्रोजेक्ट पर नजर…

शिप्रा नदी के समानांतर रहेगी नहर

आरसीसी बॉक्स वाली पक्की नहर रहेगी। यह 4.5 मीटर आयताकार की सीमेंट-कांक्रीट के बॉक्स वाली पक्की बड़ी नालेनुमा नहर रहेगी।

बारिश को छोड़कर पानी डायवर्ट किया जा सकेगा। डक्ट की लंबाई 16.7 किमी और चौड़ाई 4.5 मीटर रहेगी। नहर से 40 क्यूसेक पानी बारिश को छोड़कर डायवर्ट किया जा सकेगा।

 गोठड़ा के स्टापडेम से पानी डायवर्ट होगा। डक्ट के जरिए खान का गंदा पानी गोठड़ा के स्टापडेम से डायवर्ट होते हुए कालियादेह महल क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।- दोनों मुहाने 100-100 मीटर तक खुले रहेंगे। डक्ट के शुरुआती 100-100 मीटर के आगे व पीछे के दोनों हिस्से खुले रहेंगे।

डक्ट के संचालन, मेंटेनेंस व साफ-सफाई की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी की रहेगी

विभागीय स्तर पर प्रोजेक्ट को लेकर औपचारिकता और आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उम्मीद हैं कि प्रोजेक्ट की दिशा काम शुरू हो जाएगा। इसकी डिजाइन भोपाल के तकनीकी विशेषज्ञों ने ही तैयार की है।
– कमल कुवाल, ईई, जल संसाधन विभाग

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर