Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीस्व. कुलश्रेष्ठ को विभिन्न संस्थाओं ने दी अंतिम विदाई

स्व. कुलश्रेष्ठ को विभिन्न संस्थाओं ने दी अंतिम विदाई

उज्जैन। वरिष्ठ गांधीवादी, समाजसेवी और भारतीय ज्ञानपीठ के संस्थापक कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ के निधन के पश्चात बुधवार को उनका चक्रतीर्थ पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी गई। भारतीय ज्ञानपीठ से उनकी अंतिम यात्रा आरंभ हुई।

मार्ग में विभिन्न संस्थाओं द्वारा श्री कुलश्रेष्ठ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही चक्रतीर्थ पर उनके पुत्रों युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, संदीप कुलश्रेष्ठ, पौत्री विजयेता कानूनगो, अमृता कुलश्रेष्ठ, दामाद नीरज कानूनगो, यश कुलश्रेष्ठ एवं प्रवेशकांत कुलश्रेष्ठ द्वारा अन्य परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार की रस्म निभाई गई।

अंतिम यात्रा में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल, एसपी सचिन शर्मा, रवि भदौरिया, विवेक जोशी, रवि राय, सत्यनारायण पंवार, कलावती यादव, सोनू गेहलोत, सुधीर गोयल, पूर्व कुलपति डॉ. बालकृष्ण शर्मा आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। स्व. कुलश्रेष्ठ के प्रति संवेदनाओं को व्यक्त करने के लिए 17 मई तक प्रतिदिन शाम 5 से 6 के बीच शोक बैठक विवेकानंद स्थित निवास स्थान पर रखी जाएगी। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भारतीय ज्ञानपीठ पर 13 मई की शाम 5 बजे से होगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर