उज्जैन। हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत समारोह सद्भावना सांस्कृतिक मंच द्वारा रखा गया। इस अवसर पर हज यात्रा पर जा रहे सलीम एहमद का मंच के अध्यक्ष शहजाद खान, मजीदन बाई जफर शेख, इरम शेख, आशिफ भाई, शेख रफीक, सलमान कुरैशी, आफताब खान, शेख नासिर, शाफीन खान, नसीम बानो, चाँद बी, फरीदा शेख, फराह शेख, सायरा बानो, नीलोफर खान, गुड्डी, रानी, बबलूभाई आदि ने स्वागत किया।
हज पर जाने वाले यात्री का स्वागत किया

जरूर पढ़ें