Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
हत्या करने से पहले बनाया Video
Sunday, October 1, 2023
Homeदेशहत्या करने से पहले बनाया Video

हत्या करने से पहले बनाया Video

अनुज ने अपनी गर्लफ्रेंड का क्यों किया मर्डर…23 मिनट का वीडियो बनाकर बताई थी पूरी कहानी

ग्रेटर नोएडा स्थित शिवनाडर विश्‍वविद्यालय में एक छात्र द्वारा छात्रा की गोली मारकर हत्‍या करने और खुद भी आत्‍महत्‍या करने के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में हत्‍यारोपी छात्र अनुज का एक 23 वीडियो सामने आया है।

वीडियो में अनुज ने बताया है कि उसने ऐसा क्‍यों किया है ? वीडियो में अनुज ने माना है कि उसने जो किया है कि उसको किसी भी तरह से न्‍यासंगत नहीं ठहराया जा सकता है लेकिन उसके पास इसके अतिरिक्‍त कोई विकल्‍प नहीं था। वीडियो में अनुज ने बताया कि स्‍नेहा ने रिलेशनशिप में उसको धोखा दिया। अनुज ने वीडियो में यह भी बताया कि किस तरह स्‍नेहा ने उसको इमोशनल हर्ट किया है।

मना करने के बाद भी दबाव डालकर मेरे जीवन में आई। रिलेशन में रहने के लिए दबाव बनाया। फिर रिलेशन में आने के बाद मुझे धोखा दिया। किसी दूसरे व्‍यक्ति के साथ रिलेशन में रही। मैंने इसको समझाने का प्रयास किया। मेरे बारे में झूठ बोला। मुझे बेइज्‍जत किया। स्‍नेहा ने मेरे प्‍यार को मेरी मदद को धोखा दिया। मेरी झूठी शिकायत भी की।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, शिवनादर विश्‍वविद्यालय में मूलरूप से कानपुर की रहने वाली स्‍नेहा चौरसिया सोशललॉजी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। उसके साथ मूलरूप से अमरोहा की रहने वाला अनुज भी पढ़ाई कर रहा था। दोनों के बीच दोस्‍ती हो गई। दोनों दोस्‍ती रिलेशनशिप में बदल गई। बीते ब्रहस्‍पतिवार को स्‍नेहा डायनिंग हॉल के पास पहुंची थी।

तभी वहां पर अनुज भी पहुंच गया। दोनों की यह मुलाकात डयनिंग हॉल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि स्‍नेहा और अनुज कुछ बातचीत करते हैं। दोनों के बीच किसी बातचीत को लेकर कहासुनी होती है। फिर अनुज ने अपने बैग से पिस्‍ल निकालकर उसको गोली मार दी। दोनों के बीच हाथापाई हुई। धक्‍का देकर उसको जमीन पर गिरा दिया और गोली मार दी।

घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। लहुलुहान अवस्‍था में स्‍नेहा को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित यर्थाथ अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं अनुज ने अपने हॉस्‍टल के रूम में जाकर खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई की।

वीडियो में अनुज ने बताया कि वह एक अच्‍छा लड़का था, वह राष्‍ट्रीय स्‍तर का खिलाड़ी रहा है

अनुज के कम्‍प्‍यूटर से एक सुसाइड वीडियो बनाया है। वीडियो में उसने बताय है कि वह एक अच्‍छा छात्र और राष्‍ट्रीय स्‍तर का खिलाड़ी है। उसने बताया कि उसकी जिंदगी में बहुत बुरा हुआ है जिसने उसकी जिंदगी को गहराई से प्रभावित किया है। उसकी बहन को जिंदा जलाया गया। चाचा की हर्ट अटैक से मौत हुई। इसका कारण यह था कि चाची चाचा को केवल इस लिए छोड़कर चली गई। वह दूसरी शादी करना चाहती थी। इस बीच स्‍नेहा मेरी जिंगदी में आई। दोनों के बीच काफी प्रेम हुआ। दोनों रिलेशनशिप में रहे। अनुज ने वीडियो में बताया कि स्‍नेहा मुझे मिलने से पहले और मेरे साथ रिलेशन में आने के बाद भी दूसरे लड़कों के साथ रिलेशन में रही। उसने मुझे धोखा दिया।

अनुज ने कहा मुझे ब्रेन कैंसर है, मेरे पास मुश्किल से दो साल है

अनुज ने बताया कि मुझे ब्रेन कैंसर है। यह बात मैंने अपने माता पिता को कुछ नहीं बताया। इस बीच स्‍नेहा ने मुझे इमोशनल टार्चर करना शुरू कर दिया। स्‍नेहा के राज मुझे पता चले जिन्‍होंने मुझे झकझोर दिया। मुझे लगा कि क्‍या ऐसा भी लड़की का कोई रूप हो सकता है।

मुझे पता चला कि दरअसल, स्‍नेहा मुझसे प्रेम नहीं कर रही थी। वह मेरा इस्‍तेमाल कर रही थी। उसने ऐसे हालात पैदा कर दिए कि कैंपस में मेरी बदनामी होने लगी। मैंने लोगों को सबूत दिए कि स्‍नेहा उसको धोखा दे रही है। स्‍नेहा ने यहां तक साजिश रची कि मेरे ज्‍जबातों से खेलकर उसको कैंपस से निकलवाने की कोशिश की। अनुज वीडियो में कहना है कि पता नहीं लोग उसको कायर कहेंगे। स्‍वार्थी कहेंगे, क्‍या कहेंगे ? लेकिन मैंने फैसला कर लिया है। मैं यह सब नहीं देख सकता।

वीडियो में अनुज ने अपने माता पिता से अपने फैसले के लिए माफी मांगी है। वह वीडियो में कह रहा है कि मम्‍मी पापा आपके बेटे ने एक लड़की को दिल की गहराईयों से प्‍यार किया था। उसने कोई गलती नहीं की। उसने स्‍नेहा के माता पिता से भी माफी मांगी है। उसने कहा है कि अंकल आपकी बेटी बेटी कहलाने के लायक नहीं थी।

वीडियो के अंत उसने बताया कि वह पूरी तरह टूट गया है। वह जिंदगी में कभी किसी पर भरोसा नहीं कर सकता हूं। लोग मुझे दैत्‍य कहेंगे। कह सकते हैं। उसने अपने माता पिता कहा कि मैं एक अच्‍छा बेटा नहीं बन सका, लेकिन यह काम करके एक अच्‍छा इंसान जरूर बनुंगा जिसने काफी लोगों की जिंदगी बर्बार की है। अन्‍त में वह कहता है अच्‍छा चलते हैं, अलविदा, बाय।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर