Monday, June 5, 2023
Homeदेशहनुमान चालीसा विवाद:राणा दंपती को मिली सशर्त जमानत

हनुमान चालीसा विवाद:राणा दंपती को मिली सशर्त जमानत

अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को बुधवार को जमानत मिल गई है। सत्र न्यायालय ने उन्हें सशर्त जमानत दी है।

अब जल्द ही राणा दंपती जेल से बाहर आ सकते हैं। आज सुबह ही नवनीत राणा की जेल में तबीयत भी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कोर्ट ने कहा है राणा दंपती दोबारा इस तरह का अपराध नहीं करेंगे और इस मुद्दे पर मीडिया से बात नहीं करेंगे। राणा दंपती को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है। बता दें नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

दोनों की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में हुई थी। इससे पहले हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!