Friday, September 22, 2023
Homeदेशहनुमान जयंती पर दिल्ली-बंगाल-बिहार में फोर्स तैनात

हनुमान जयंती पर दिल्ली-बंगाल-बिहार में फोर्स तैनात

पश्चिम बंगाल के हुगली में पुलिस का फ्लैग मार्च; मंदिरों में भक्तों की भीड़…

नई दिल्ली। आज देशभर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का आना शुरू हो गया है। कई राज्यों में शोभायात्रा निकाली जाएगी। पिछले हफ्ते रामनवमी पर हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए राज्यों में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

इन राज्यों में बंगाल, बिहार के साथ दिल्ली भी शामिल हैं, जहां के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले साल हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी। बंगाल के हुगली में पिछले दिनों पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं हुई थीं, इसे देखते हुए पुलिस ने इलाके में माहौल का जायजा लेने के लिए रात में फ्लैग मार्च किया।

दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों को जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति दे दी है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि यह यात्रा तय इलाके में ही निकाली जा सकेगी। पुलिस ने रूट तैयार कर लिया है और संगठनों को कानून के दायरे में रहते हुए यात्रा निकालने के लिए कहा है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर