उज्जैन। 108 संगीतमय सुंदरकांड जनवरी माह से प्रति शनिवार, मंगलवार को पुराने शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को गोंदा चौकी स्थित श्री विजय हनुमान मंदिर पर सुन्दरकांड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनंतनारायण मीणा मित्र मंडल ने आरती व पूजन कर मंदिर के पुजारी पं. महेश गुरु शर्मा एव भक्तजनों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में दिनेशचन्द्र पंड्या, राजेशसिंह राणा, वासुदेव रावल, नरेन्द्र राव, प्रमेश पंचोली, महेश व्यास, सुनील दास, कुणाल शर्मा, अभिषेक माली, मयूर व्यास, राजेश रोहरा, सिद्धेश्वर अग्रवाल, कैलाश, हरिनारायण बडवाय, पवन डोर, अजय पटेल आदि मौजूद थे। जानकारी पुरुषोत्तम नागराज ने दी।