Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारहफ्तावसूली करने वाले का जुलूस निकाला

हफ्तावसूली करने वाले का जुलूस निकाला

हफ्तावसूली करने वाले का जुलूस निकाला

उज्जैन। तीन दिन पहले गुंडे बदमाशों ने एक सैलून संचालक से हफ्तावसूली की मांग करते हुए मारपीट व एक ऑटो चालक को राजीनामे के लिये धमकाने की वारदातों की थीं।

दोनों मामलों में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। नानाखेड़ा पुलिस ने कालापत्थर क्षेत्र के बदमाश अजय उर्फ अज्जू को रंगदारी के मामले में गिरफ्तार कर जुलूस निकाला।

उक्त बदमाश द्वारा तीन दिन पहले कालापत्थर क्षेत्र में रहने वाले 72 वर्षीय वृद्ध राजेन्द्र वर्मा के साथ रुपयों की मांग करते हुए मारपीट की थी।

इसी प्रकार हीरामिल की चाल क्षेत्र से ऑटो लेकर जा रहे युवक के साथ भी मोंटू गुर्जर गैंग के बदमाशों ने आशु डोरवाल निवासी हीरामिल की चाल को रोककर पुराने मामले में राजीनामा करने को लेकर दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी थी। आशु की रिपोर्ट पर देवासगेट थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर