Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीहरसिध्दि मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ

हरसिध्दि मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ

भजन कर की विश्व कल्याण की कामना

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। महाकाल नियमित दर्शनार्थी भोग आरती संगठन द्वारा अमावस्या के अवसर पर हरसिद्धि मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। संस्था संयोजक अजीत मंगलम बताया कि भक्ति एवं उल्लास के साथ लगातार 4 घंटे तक महिलाओं द्वारा भजन व नृत्य कर विश्व कल्याण की कमना की गई।

कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर हरसिद्धि माता को चुनरी अर्पण कर हलवा प्रसाद का भोग लगाया गया तथा सुहाग की सामग्री चड़ाई गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विनोद लाला, सचिव रूपसिंह बुंदेला, गोपाल अग्रवाल, संयोजक शारदा बिसेन, राकेश सोनी, जगदीश शर्मा, गणेशप्रसाद नामदेव, राजेश सोनी, गोविंद खंडेलवाल, विजय मालवीय,जगदीश बड़वाल, शिशुपाल कुशवाह, पिंकी श्रीवाल, गोपाल बागरवाल, रूपसिंह बुंदेला, अनिल पांचाल, नरेन्द्र ढोडिया, कमलेश गोयल, शुभम बुंदेला आदि मौजूद रहे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर