हरिफाटक से बेगमबाग होते हुए महाकाल चौराहे का नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण
नाली के ऊपर ओटले, घाटी तोड़ी, विवाद करने वाले एक युवक को थाने में बैठाया
अक्षरविश्व .उज्जैन।आगामी शिवरात्रि महापर्व के मद्देनजर प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की टीम महाकालेश्वर मंदिर व आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने और यातायात सुगम बनाने के प्रयास में लगी है। सुबह नगर निगम की टीम ने हरिफाटक ब्रिज से बेगमबाग मार्ग होते हुए महाकाल चौराहे तक कार्रवाई की।
नगर निगम की तोडफ़ोड़ गैंग हरिफाटक ब्रिज से बेगमबाग की ओर पहुंची। यहां मुख्य मार्ग पर नाली के ऊपर अतिक्रमण कर लोगों द्वारा बनाये गये ओटले, वाहन घर में चढ़ाने की घाट, दुकानों के काउंटर हटवाकर अतिक्रमण को तोडऩे की मुहिम शुरू की। इस दौरान कुछ लोगों ने नगर निगम की कार्यवाही का विरोध किया।
मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने विरोध करने वाले एक युवक को पकड़कर थाने पर बैठा दिया। नगर निगम अफसरों का कहना था कि नाली के ऊपर आगे तक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है साथ ही मुख्य मार्ग पर ही लोग चार पहिया वाहन खड़े कर रहे हैं जिससे महाकालेश्वर मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग अवरूद्ध हो रहा है। अतिक्रमण हटाने की मुहिम महाकाल चौराहे तक की जाना है।
अतिक्रमण हटाए जाने से पूर्व नगर निगम गैंग द्वारा मुनादी भी की गई कि जिन दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर तक अतिक्रमण किया गया है वे तत्काल अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा नगर निगम द्वारा सामान जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। जिन दुकानदारों द्वारा दुकानों का अतिक्रमण नहीं हटाया ऐसे दुकानदारों पर अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए सामान जप्त किया गया।
निगम सम्मेलन में हुई थी चर्चा
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों नगर निगम के साधारण सम्मेलन में महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग स्थित मांस मटन की दुकानों को हटाए जाने के संबंध में चर्चा करते हुए पार्षदों द्वारा विचार रखे गए थे।
जिस पर नगर निगम सभापति कलावती यादव ने व्यवस्था दी थी कि यह अधिकार क्षेत्र निगम आयुक्त का है, वे नियमों का पालन करते हुए संपूर्ण शहर से मुख्य मार्गो पर खुले रूप से मांस मटन का विक्रय ना हो इसका पालन व्यवसाईयों से करवाया जाए।
अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम नगर निगम द्वारा चलाई जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स मौजूद है। यातायात सुगम बनाने के लिये मुहिम चल रही है। किसी के द्वारा कोई विरोध या आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है। – मुनेन्द्र गौतम, टीआई महाकाल