उज्जैन। हरियाली अमावस्या के अवसर विक्रम वाटिका समूह और सोह्म योग समूह के साथियों ने विक्रम वाटिका और कोठी रोड पौधारोपण किया गया।
विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक पौधे लगाए गए। इस अवसर पर पंकज प्रताप सिंह,मिलिंद तैलंग,संजय शाह,रामेश्वर परमार, संजय सुगंधी, अमित शर्मा, बहादुरसिंह, संध्या तैलंग, मनीषा डागा, पल्लवी पंड्या, वीना परमार, नीलूसिंह, मौसमी रोचवानी,मीना गर्ग, कृष्णा कुमरावत, राजश्री सुगंधी, उषा छजलानी, पुष्कर बाहेती सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।