उज्जैन। हरे माधव परमार्थ के पदाधिकारी कटनी से संस्था के भवन हेतु जमीन की तलाश में उज्जैन पहुंचे, यहां समाजसेवी महेश सीतलानी द्वारा उन्हें जमीन प्रदान करने का निर्णय लिया।
महेश सीतलानी ने विगत कुछ दिनों पूर्व ही सिंधु भवन हेतु जमीन भेंट की है, इस पुनीत कार्य हेतु सिंधी समाजजनों के साथ ही हरे माधव परमार्थ के पदाधिकारियों द्वारा समाजसेवी महेश सीतलानी का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर हरे माधव परमार्थ के संरक्षक दयाराम कुकरेजा, सचिव राजकुमार मेघनानी, दीपक बेलानी, राजकुमार परसवानी आदि मौजूद थे।