Sunday, May 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारहर किलोवाट के सोलर प्लांट पर तय प्रतिशत में मिलेगी सब्सिडी

हर किलोवाट के सोलर प्लांट पर तय प्रतिशत में मिलेगी सब्सिडी

एक बार रूफटॉप पैनल लगवाने पर मिलेगी 25 साल तक बिजली

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। उज्जैन सहित मालवा निमाड़ के अन्य जिलों में सोलर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने के प्रति घरेलू उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को देखते है। सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत और 3 किलोवाट के बाद 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।
 
खास बात यह है कि एक बार सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर लगभग 25 साल तक निरंतर बिजली मिलती रहेगी। सोलर पैनल से उत्पादित बिजली के मूल्य को देखते हुए सोलर पैनल लगाने पर हुए व्यय का भुगतान अगले तीन से चार साल में बराबर हो जाएगा। इसके बाद अगले 20 साल तक सोलर से बिजली का लाभ सतत मिलता रहेगा।
 
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आमजन एवं उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने घर, गु्रप हाउसिंग सोसायटी की छत, खुली जगह पर सोलर पैनल लगवाएं और बिजली पर होने वाले खर्च को बचाएं। कंपनी ने बताया है कि सोलर पैनल लगाने से एक ओर जहॉं कार्बन फुटप्रिंट कम होगा वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा।
 

पैनल के लिए 100 फीट जगह की जरूरत

 
एक किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा पैनल के लिए लगभग 100 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होती है। केंद्र सरकार द्वारा आमजन/उपभोक्ताओं को 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत सबसिडी और 3 किलोवाट के बाद 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी एवं गु्रप हाउसिंग सोसायटी को कामन सुविधा वाले संयोजन पर 500 किलोवाट तक (10 किवा प्रति घर) 20 प्रतिशत की सबसिडी दी जा रही है। 
 
उपभोक्ता द्वारा संदेश एप से सरलीकृत प्रक्रिया से केन्द्र सरकार के नेशनल पोर्टल 222.ह्यशद्यड्डह्म्ह्म्शशद्घह्लशश्च.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर रजिस्ट्रेशन के बाद कंपनी के अधिकृत वेंडर्स से सोलर पैनल लगाने का कार्य कराया जा सकता है। सोलर रूफटाप योजना में मिलने वाली सब्सिडी की राशि केन्द्र सरकार द्वारा उपभोक्ता के खाते में स्वत: जमा करवा दी जाएगी।
 
वहीं कंपनी द्वारा अधिकृत एजेंसी, तकनीकी विवरण, सब्सिडी और भुगतान की जाने वाली राशि की जानकारी के लिए मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है अथवा कंपनी की वेबसाइट श्चशह्म्ह्लड्डद्य.द्वश्चष्5.द्बठ्ठ के मुख्य पृष्ठ को देखा जा सकता है।
 

सोलर प्लांट लगाने पर मिलने वाली सब्सिडी

क्षमता सबसिडी (रुपये में)
1 किलोवाट 14588
2 किलोवाट 29176
3 किलोवाट 43764
4 किलोवाट 51058
5 किलोवाट 583526
6 किलोवाट 65646
7 किलोवाट 72940
8 किलोवाट 80234
9 किलोवाट 87528
10-500 कि.वा. 94822
जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर