कुबरेश्वर धाम गया था परिवार, हजारों के जवेर और नगदी ले गये बदमाश
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। हाटकेश्वर कालोनी स्थित सूने मकान के दरवाजों के नकूचे तोडकर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। नीलगंगा पुलिस ने मामले में ई एफआईआर के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज की है।
राहुल सेन पिता रामसिंह सेन 33 वर्ष निवासी तिरूपति डायमंड हाटकेश्वर विहार कालोनी 22 जून को परिवार के साथ कुबरेश्वरधाम दर्शन करने गया था। राहुल ने बताया कि 23 जून की सुबह पडोसियों से सूचना मिली कि घर के दरवाजे खुले हैं। उसी दिन दोपहर में घर लौटा तो देखा दरवाजे के नकूचे टूटे थे और घर का सामान भी बिखरा था जिसकी सूचना तुरंत डायल 100 पर दी। पुलिस घर आई और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने भी जांच की थी। चोर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित 15 हजार रूपये नगद चुराकर ले गये थे। पुलिस ने जांच के बाद थाने आकर रिपोर्ट लिखाने को कहा था।
ई एफआईआर के चक्कर में लगे 10 दिन
राहुल सेन ने बताया कि पुलिस ने 23 जून को घर आकर जांच की थी लेकिन एफआईआर 2 जुलाई को थाने में ईएफआईआर के माध्यम से दर्ज हुई है। ऑनलाइन प्रोसेस में थाने के कम्प्यूटर में लिंक फैल होने व अन्य समस्या आने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी।