Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारहिस्ट्रीशीटर बदमाशो का महाकाल थाना पुलिस ने निकाला जुलुश

हिस्ट्रीशीटर बदमाशो का महाकाल थाना पुलिस ने निकाला जुलुश

उज्जैन : महाकाल थाना पुलिस ने आगामी त्यौहार और पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र के आदतन बदमाशों पर कार्रवाई कर क्षेत्र में उनका भय कम करने के उद्देश्य से जुलूस निकाला।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि होली रंग पंचमी और रमजान पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर और अपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों पर अभियान चलाते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में महाकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधों को अंजाम देने वाले और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

जहां 4 बदमाशों को उनके घरों से हिरासत में लेकर पुलिस पैदल उन्हें थाने तक लेकर पहुंची और उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की इन सभी बदमाशों पर हत्या, हफ्ता वसूली, हत्या के प्रयास,मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को आज न्यायलय पेश किया गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर