Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीहेल्दी व हैप्पी हार्टके साथ जीवन शैली पर हुआ टॉक शो

हेल्दी व हैप्पी हार्टके साथ जीवन शैली पर हुआ टॉक शो

उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन सुरभि द्वारा युवाओं में बढ़ते तनाव व अव्यवस्थित जीवन शैली को दूर करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हेल्दी व हेप्पी हार्ट रखने हेतु जागरूक किया गया।

क्लब अध्यक्ष मधु गुप्ता ने बताया की मेदांता हॉस्पिटल इंदौर के एसोसिएटेड डायरेक्टर सीनियर कार्डियोलाजिस्ट डॉ. भारत रावत द्वारा कालेज के छात्र-छात्राओं को स्वस्थ्य व प्रसन्न दिल व जीवन शैली के बारे में दिलचस्प टॉक शो किया गया। कार्यक्रम में क्लब के द्वारा योग के प्रति जागरूकता व योगासनों की जानकारी डॉ. रश्मि श्रीवास्तव द्वारा दी गई। कार्यक्रम में मनीषा मिश्रा, हेमलता ओझा, अरुंधति पेंढारकर, रुचा पाठक, संतोष गुप्ता, प्रीति गोयल, वीना मित्तल आदि उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर